मणिमहेश के गौरीकुंड से लौट रहे हेलीकॉप्टर से टकराकर पक्षी अंदर गिरा, एक महिला को चोटें, टला हादसा
हेलीकॉप्टर के पायलट ने सूझबूझ से टला हादसा, नहीं बिगड़ने दिया नियंत्रण
हेलीकॉप्टर में सवार थे पांच श्रद्धालु, हादसे के बाद मची चीखोपुकार
Chamba: मणिमहेश के गौरीकुंड से लौट रहा हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होते बाल बाल बचा है। हुआ यूं कि पांच श्रद्धालुओं को लेकर हेलीकाप्टर गौरीकुंड से भरमौर हेलीपैड की तरफ लौट रहा था। इसी दौरान अचानक शीशे से पक्षी टकराकर उसके भीतर आ पहुंचा। अदर चीख-पुकार मच गई। पक्षी से एक महिला को हल्की चोट आई है।
बताया जा रहा है कि टक्कर के बाद पायलट ने सूझबूझ का परिचय देते हुए हेलीकाप्टर का संतुलन बिगड़ने नहीं दिया। अन्यथा हादसा बड़ा हो सकता था। पायलट ने लोगों को शांत करते हुए हेलीकॉप्टर को भरमौर हेलीपैड़ पहुंचाया। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी कुलवीर सिंह राणा ने बताया क गौरीकुंड से वापस लौटते वक्त धंछौ के समीप इस घटना की सूचना है। प्रशानिक आदेशों के बाद घटना की जांच शुरू कर दी गई है।