जयराम सरकार ने पुलिस विभाग में फिर फेरबदल किया है। सरकार ने मंगलवार को 13 एचपीएस अफसरों के तबादले किए हैं। तबादले किए गए अधिकारियों में इंस्पेक्टर से डीएसपी पदोन्नत हुए सात पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं।
सरकार ने एडिशनल एसपी विजिलेंस वीरेंद्र कालिया को एडिशनल एसपी सीआईडी क्राइम, एएसपी विजय कुमार को डीएसपी स्टेट विजिलेंस धर्मशाला के पद के सापेक्ष, नरेंद्र कुमार को डीएसपी 5 आईआरबीएन बस्सी, भोपिंदर सिंह को स्टेट नार्कोटिक्स से डीएसपी (लीव रिजर्व) स्टेट विजिलेंस, अनिल कुमार को डीएसपी 6 आईआरबीएन कोलर से एसडीपीओ संगड़ाह, तिलकराज को डीएसपी 2 आईआरबीएन सकोह से डीएसपी विजिलेंस चंबा तैनाती मिली है।
इसके अलावा अजय कुमार को 2 आईआरबीएन सकोह, राजू को डीएसपी स्टेट विजिलेंस केलांग, पवन कुमार को डीएसपी 3 आईआरबीएन पंडोह, ओंकार सिंह को डीएसपी पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज डरोह, फिरोज खान को डीएसपी 3 आईआरबीएन पंडोह, रणधीर सिंह को डीएसपी स्टेट विजिलेंस धर्मशाला और नारायण सिंह को डीएसपी 5 आईआरबीएन बस्सी में तैनात किया गया है। इस आशय से अधिसूचना जारी कर दी गई है।