- पार्थिव शरीर पैतृक गांव लाहड़ पहुंचा, राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार
- परिजनों सहित सैंकड़ों लोगों ने किया शहादत को सलाम, अरविंद अमर रहे नारे गूंजे
राज कुमार
Hamirpur: नम आखों से शहीद अरविंद सिंह को अंतिम विदाई उनके पैतृक गांव हमीरपुर जिला के लाहड़ गांव में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी। शहीद का पार्थिव शरीर सुबह गांव में पहुंचते ही माहौल गमगीन हो गया। हर किसी की इस समय आंखें नम थीं। गांव में पहुंचने से पहले सड़क से गांव तक युवाओं ने बाइक रैली निकालकर शहीद अरविंद सिंह को श्रद्धांजलि दी और भारत माता की जय के नारे लगाए।
श*हीद अरविंद सिंह की पार्थिव दे*ह पहुंची गांव, भारत माता की जय और अरविंद सिंह अमर रहे के उद्घोष से गूंज उठा नादौन शहर#SamacharFirst #JammuAndKashmir #solider #himachalpradesh #hamirpur #nadaun pic.twitter.com/iQHEewqt0I
— Samachar First (@samacharfirst) September 15, 2024
बता दें की किश्तवाड़ में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के दौरान एक दिन पहले ही सिपाही अरविंद शहीद हो गया था। बीते दिन से ही घर पर परिजनों के साथ पूरा गांव शहीद के पार्थिव शव का इंतजार बेसब्री से कर रहा था। शहीद अरविंद अपने पीछे पत्नी ,एक साल का बच्चा और माता-पिता एक भाई छोड़ गए हैं।
नादौनः श*हीद अरविंद सिंह को सैन्य सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई.#SamacharFirst #solider #himachalpradesh #hamirpur #nadaun pic.twitter.com/sO09oO8w46
— Samachar First (@samacharfirst) September 15, 2024
शहीद अरविंद का अंतिम संस्कार पूरे सैन्य सम्मान के साथ गांव के ही शमशान घाट में किया गया। इस मौके पर उपायुक्त हमीरपुर अमरजीत सिंह, एएसपी राजेश कुमार, नादौन एसडीएम अपराजिता चंदेल के अलावा सैंकड़ों की तादाद में स्थानीय लोग मौजूद रहे। इस अवसर पर उपयुक्त अमरजीत सिंह, एएसपी राजेश एसडीएम अपराजिता चंदेल के अलावा साइकिल की तादात में लोग मौजूद रहे।
शही*द जवान वीर अरविंद सिंह को अंतिम बार श्रद्धांजलि देती पत्नी, यह पल देख हर आंख हुई नम.#SamacharFirst #solider #himachalpradesh #hamirpur #nadaun pic.twitter.com/TBfqS7tAbS
— Samachar First (@samacharfirst) September 15, 2024
शहीद अरविंद के चचेरे भाई ने बताया कि अरविंद अभी कुछ दिन पहले ही जन्माष्टमी के दौरान घर पर आए हुए थे और छुट्टियां बिताकर वापस गए थे। उन्होंने शाहिद अरविंद की शहादत पर फक्र महसूस किया है।