ऊना के बंगाणा में विजिलेंस टीम द्वारा एक पटवारी को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। बताया जाता है कि पटवारी को एक व्यक्ति से जमीन की तकसीम की एवज में रिश्वत तेते हुए गिरफ्तार किया गया है। बुधवार सुबह करीब 10 बजे विजिलैंस ने एएसपी सागर चंद के नेतृत्व में टीम ने जाल बिछाकर लठियाणी पटवार वृत में कार्यरत पटवारी रतन चंद को एक व्यक्ति की शिकायत के आधार पर रिश्वत लेते हुए पकड़ है।
विजिलेंस के हाथों रिश्वत मामले में पकड़े जाने से घबराए पटवारी की तबीयत बिगड़ गई, उसे अस्पताल ले जाना पड़ा। फिलहाल विजिलेंस की टीम ने पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार विरोधी अधिनियम की धारा 7 और 13(2) के अधीन मुकदमा दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया गया है मामले में आगामी कार्रवाई करने में जुट गई है।
गौरतलब है कि इससे पहले भी ऊना में पटवारियों और कानूनगों द्वारा ऱिश्वत लेने के मामले सामने आ चुकें हैं।