सोलन :स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान के तहत मंगलवार को छावनी परिषद् सुबाथू द्वारा व्यापक सफाई अभियान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य अधिशासी अधिकारी छावनी परिषद् सुबाथू, रिद्धी पाल ने की, जबकि कसौली के विधायक विनोद सुल्तानपुरी ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत गुग्गा माड़ी ग्राउंड से हुई, जहां से स्कूली बच्चे, अध्यापक, छावनी परिषद् के पूर्व निर्वाचित सदस्य, नागरिक और कर्मचारी प्लोगिंग करते हुए बाजार से होते हुए छावनी अस्पताल तक पहुंचे। इस रैली का उद्देश्य समाज को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना था।
इस दौरान, छावनी परिषद् सुबाथू द्वारा रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें विधायक विनोद सुल्तानपुरी सहित 30 लोगों ने रक्तदान कर पुण्य अर्जित किया। छावनी के नागरिकों, कर्मचारियों, सैनिकों, स्कूली बच्चों और अध्यापकों ने रक्तदान के लिए शपथ ली और भविष्य में भी इसी प्रकार के कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का संकल्प लिया। इस अवसर पर 30 यूनिट रक्त एकत्र किया गया, जो ज़रूरतमंदों के लिए महत्वपूर्ण योगदान साबित होगा।