नई दिल्ली: भारत ने राजस्थान के पोखरण फायरिंग रेंज में बहुत ही कम दूरी की वायु रक्षा मिसाइल प्रणाली (VSHORADS) के तीन सफल परीक्षण किए हैं। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) और भारतीय सेना को इस सफलता के लिए बधाई दी।
The @DRDO_India has successfully conducted three flight tests of the 4th Generation, technically advanced miniaturized weapon system VSHORADS, from Pokhran.
Raksha Mantri Shri @rajnathsingh has congratulated DRDO, Indian Army and Industry involved in the successful development… pic.twitter.com/OWP9gREyp3
— रक्षा मंत्री कार्यालय/ RMO India (@DefenceMinIndia) October 5, 2024
सिंह के कार्यालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जारी पोस्ट में कहा, “डीआरडीओ ने पोखरण से चौथी पीढ़ी की तकनीकी रूप से उन्नत लघु हथियार प्रणाली (VSHORADS) के तीन उड़ान परीक्षण सफलतापूर्वक किए हैं।”
In a series of trials against high speed aerial target Very Short Range Air Defence System(VSHORADS) has been successfully tested, demonstrating repeatability of hit to kill capability of weapon in various target engagement.@PMOIndia@DefenceMinIndia@SpokespersonMoD pic.twitter.com/k1IYaza15C
— DRDO (@DRDO_India) October 5, 2024
रक्षामंत्री ने कहा कि आधुनिक प्रौद्योगिकियों से लैस यह नई मिसाइल हवाई खतरों के खिलाफ सशस्त्र बलों को तकनीकी रूप से और अधिक दक्ष बनाएगी। वीएसएचओआरएडीएस एक व्यक्ति द्वारा ले जाने में सक्षम वायु रक्षा प्रणाली है, जिसे अनुसंधान केंद्र ‘इमारत’ द्वारा अन्य DRDO प्रयोगशालाओं और भारतीय उद्योग भागीदारों के सहयोग से स्वदेशी रूप से डिजाइन और विकसित किया गया है।
रक्षा मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति में बताया कि इस मिसाइल में लघु प्रतिक्रिया नियंत्रण प्रणाली (RCS) और एकीकृत वैमानिकी सहित कई नवीन प्रौद्योगिकियां शामिल हैं, और परीक्षणों के दौरान इसकी सटीक मारक क्षमता सिद्ध हो चुकी है।