Follow Us:

हिमाचल में 6 HAS अधिकारियों का तबादला, देखें आर्डर

|

Sukhu Government Transfers 6 HAS Officers: हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार द्वारा अधिकारियों के तबादलों का सिलसिला जारी है। बुधवार को सरकार ने 6 HAS अधिकारियों का स्थानांतरण और नई नियुक्तियां की हैं। इस संबंध में मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना की ओर से जारी आदेशों को तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है।

प्रदेश में पिछले तीन महीनों के दौरान 100 से अधिक IAS और HAS अधिकारियों का तबादला और नई जिम्मेदारियां सौंपी जा चुकी हैं। यह कदम प्रदेश प्रशासन को और अधिक प्रभावी और सुचारु बनाने के उद्देश्य से उठाया गया है।

अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक एवं विशेष रूप से सक्षम सशक्तिकरण विभाग के अतिरिक्त निदेशक जितेंद्र सांजटा, जो हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत नियामक आयोग के सचिव का अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे थे, को अब इस पद पर स्थायी रूप से नियुक्त किया गया है।

सरकार का उद्देश्य प्रशासनिक कार्यों को सुव्यवस्थित करना और प्रत्येक अधिकारी की क्षमता के अनुसार जिम्मेदारियां सौंपना है। सुक्खू सरकार द्वारा लिए गए इन फैसलों से प्रदेश में प्रशासनिक ढांचे को मजबूत बनाने की दिशा में नई उम्मीदें जगी हैं।