Baglamukhi Temple : सदर विधानसभा क्षेत्र के तुंगल में स्थित प्रसिद्ध देवी माता बगलामुखी मंदिर में शारदीय नवरात्रों के अवसर पर भक्तों का भारी जमावड़ा देखा जा रहा है। मां बगलामुखी के दर्शन के लिए सैंकड़ों की संख्या में दूर-दूर से भक्त मंदिर पहुंच रहे हैं, जहां वे अपनी समस्याओं का समाधान और मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए माता के दरबार में हाजिरी लगा रहे हैं।
मंदिर के पुजारी अमरजीत शर्मा ने जानकारी दी कि माता बगलामुखी दस महापीठों में से आठवें स्थान की देवी मानी गई हैं और कलयुग में इन्हें चमत्कारी एवं प्रभावशाली देवी के रूप में पूजा जाता है। पुजारी ने बताया कि जो भी भक्त माता के मंदिर में अपनी मनोकामना लेकर आते हैं, माता उनकी इच्छाएं पूर्ण करती हैं।
इसके साथ ही भजन-कीर्तन मंडली द्वारा माता की महिमा का गुणगान मंदिर में किया जा रहा है, जिससे भक्तों को मां की कृपा का अनुभव हो रहा है। मान्यता है कि नवरात्रों के नौ दिनों में मां दुर्गा का धरती पर आगमन होता है और वे अपने भक्तों के कष्टों का निवारण करती हैं। इनमें अष्टमी और नवमी तिथियों को विशेष महत्व दिया जाता है, जिन पर विशेष पूजा-अर्चना की जाती है।