रैत में अंडर-19 राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन: शिक्षा मंत्री ने विजेताओं को किया सम्मानित
शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के रैत में आयोजित चार दिवसीय राज्य स्तरीय अंडर-19 बालिका खेलकूद प्रतियोगिता का समापन शनिवार को शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर की उपस्थिति में हुआ। 4 से 7 अक्तूबर तक चली इस प्रतियोगिता में हैंडबॉल, हॉकी, बास्केटबॉल और फुटबॉल की स्पर्धाओं का आयोजन किया गया।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने विजेता खिलाड़ियों और टीमों को पुरस्कार प्रदान किए। इस अवसर पर मुख्य संसदीय सचिव (शहरी विकास एवं शिक्षा) आशीष बुटेल और शाहपुर के विधायक व उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया भी मौजूद रहे।
विजेता टीमों की सूची
- हैंडबॉल: बिलासपुर (प्रथम), मंडी (द्वितीय)
- हॉकी: सिरमौर (प्रथम), ऊना (द्वितीय)
- बास्केटबॉल: बिलासपुर (प्रथम), हमीरपुर (द्वितीय), स्पोर्ट्स हॉस्टल सरकाघाट (राज्य विजेता)
- फुटबॉल: बिलासपुर (प्रथम), शिमला (द्वितीय), स्पोर्ट्स हॉस्टल माजरा (राज्य विजेता)
प्रतियोगिता में 11 जिलों और दो स्पोर्ट्स हॉस्टल की 634 छात्राओं ने भाग लिया। शिक्षा मंत्री ने खिलाड़ियों को खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित करते हुए खेलों में अनुशासन और खेल भावना के महत्व को रेखांकित किया।
इस दौरान स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिसके लिए शिक्षा मंत्री ने 30 हजार रुपये की घोषणा की।
रैत स्कूल के स्तरउन्नयन के लिए 1.5 करोड़ रुपये की घोषणा
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने रैत स्कूल के स्तरउन्नयन के लिए प्रारंभिक तौर पर डेढ़ करोड़ रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि यह राशि स्कूल के विकास के पहले चरण में दी जाएगी, और आगे भी स्कूल के उन्नयन के लिए आवश्यक धनराशि उपलब्ध करवाई जाएगी।
हिमाचल शिक्षा मॉडल की पुनर्स्थापना की योजना
शिक्षा मंत्री ने प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए सख्त कदम उठाने की बात कही। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा के क्षेत्र में हिमाचल को फिर से अग्रणी बनाने के लिए प्रतिबद्ध है और 2027 तक हिमाचल को शिक्षा में देश का अग्रणी राज्य बनाया जाएगा। इसके लिए उन्होंने स्कूलों के युक्तिकरण और विलय को जरूरी बताया।
मुख्य संसदीय सचिव आशीष बुटेल का बयान
आशीष बुटेल ने कहा कि वर्तमान सरकार के 20 महीने के कार्यकाल में शिक्षा विभाग में सबसे अधिक भर्तियां की गई हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश के होनहार छात्रों को विदेशों में एक्सपोजर दिलाने के लिए भी काम कर रही है।
शाहपुर कॉलेज का नाम बदलने का प्रस्ताव
शाहपुर विधायक केवल सिंह पठानिया ने शाहपुर कॉलेज का नाम पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के नाम पर रखने का सुझाव दिया। इसके साथ ही उन्होंने भणाला स्कूल का नाम बलिदानी वीर पवन सम्याल के नाम पर रखने की भी मांग की।
समारोह के समापन से पहले शिक्षा मंत्री ने कांगड़ा के ब्रजेश्वरी देवी मंदिर में भी पूजा अर्चना की।