Follow Us:

12 एचएएस अधिकारियों के तबादले, ओशिन को भाषा एवं कला विभाग में तैनाती

|

 

12 HAS Officers Transferred: राज्य सरकार ने देर शाम 12 एचएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इसके तहत सोशल मीडिया में सुर्खियां बटोरने वाली एचएएस अधिकारी ओशिन को भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग में सहायक सचिव के पद पर तैनाती दी गई है। बीते दिनों उन्हें कार्मिक विभाग में रिपोर्ट देने के आदेश जारी किए गए थे। इसके साथ ही उन्हें एक मामले में नोटिस भी जारी हुआ था, जिसके बाद उनके पास किसी विभाग का दायित्व नहीं था। इसके अलावा, पीजीआई चंडीगढ़ से वापस लौटे घनश्याम दास को नौणी विश्वविद्यालय का रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है। नौणी विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार नरेंद्र कुमार को सोलन में सहायक बंदोबस्त अधिकारी के पद पर भेजा गया है।

इसी प्रकार अन्य अधिकारियों की नियुक्तियां इस प्रकार हैं:

  • रजनीश कुमार को सहायक बंदोबस्त अधिकारी सोलन से अर्की,
  • नरेश कुमार को एसी टू डीसी मंडी,
  • राजीव ठाकुर को उप सचिव हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग हमीरपुर,
  • गिरीश सुरमा को संयुक्त निदेशक राजस्व प्रशिक्षण संस्थान जोगिंद्रनगर,
  • तहसीलदार थुनाग अमित कलथाईक को सहायक सचिव ऊर्जा,
  • आश्रेया शर्मा को सहायक सचिव वित्त,
  • आकांक्षा शर्मा को तहसीलदार भुंतर से सहायक सचिव स्वास्थ्य,
  • मोहित रत्न को सहायक सचिव राजस्व,
  • कुलवंत सिंह पोटन को सहायक सचिव शिक्षा के पद पर तैनाती दी गई है।