Follow Us:

Himachal: लाहौल स्पीति में ट्रैकिंग के दौरान IIT मंडी के छात्र की मौत

|

Tragic Trekking Incident in Lahaul: लाहौल स्पीति के सिस्सू पंचायत के तहत अलियास झील के पास ट्रैकिंग के दौरान एक छात्र की मौत हो गई। मृतक, मिहिर कुमार सिन्हा, बिहार के पटना के निवासी थे और वर्तमान में IIT मंडी से पढ़ाई कर रहे थे। जानकारी के अनुसार, मिहिर ट्रैकिंग के दौरान पहाड़ी से गिर गए, जिससे उनकी मौत हो गई। लाहौल पुलिस ने शव को पहाड़ी से रेस्क्यू किया है।

घटना की सूचना केलांग पुलिस स्टेशन को मिहिर के साथी अंशुल कुमार ने दी। अंशुल ने बताया कि उनका दल सिस्सू में ठहरा हुआ था और ट्रैकिंग के दौरान यह हादसा हुआ। मिहिर के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है।

लाहौल स्पीति पुलिस, आपदा प्रबंधन टीम, और आईटीबीपी की मदद से डीएसपी केलांग के निर्देशन में एक बचाव दल ने शव को रेस्क्यू किया। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस और बचाव दल ने मिहिर का शव निकाला और जांच में कोई संदिग्ध बात सामने नहीं आई। मिहिर का शव सोमवार शाम को केलांग अस्पताल लाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

मंगलवार को मिहिर के माता-पिता के पहुंचने पर पोस्टमार्टम के बाद शव उन्हें सौंपा जाएगा। लाहौल स्पीति के एसपी मंयक चौधरी ने घटना की पुष्टि की है।