Kolkata doctors resign in protest: आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के कम से कम 50 चिकित्सकों ने बलात्कार और हत्या की शिकार महिला चिकित्सक के लिए न्याय की मांग को लेकर चल रहे आमरण अनशन का समर्थन करते हुए मंगलवार को सामूहिक रूप से इस्तीफा दे दिया।
पश्चिम बंगाल: RG मेडिकल कॉलेज में नया बवाल, 50 डॉक्टरों ने दिया सामूहिक इस्तीफा pic.twitter.com/rhEtmUIp5v
— Samachar First (@samacharfirst) October 9, 2024
इस सामूहिक इस्तीफे का निर्णय मंगलवार सुबह सरकारी अस्पताल के विभिन्न विभागों के प्रमुखों की बैठक में लिया गया। वरिष्ठ चिकित्सकों ने कहा कि यह कदम उन युवा चिकित्सकों के प्रति समर्थन और एकजुटता दिखाने के लिए उठाया गया है, जो न्याय और भ्रष्टाचार-ग्रस्त स्वास्थ्य प्रणाली को समाप्त करने की मांग कर रहे हैं।
पश्चिम बंगाल के चिकित्सकों के संयुक्त मंच ने भी इन जूनियर चिकित्सकों के आंदोलन का समर्थन किया है। मंच ने चार दिनों से आमरण अनशन पर बैठे चिकित्सकों की स्वास्थ्य स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि वे रोगी-अनुकूल प्रणाली के लिए लड़ रहे हैं।