Rahul Gandhi results reaction: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों के परिणामों पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी पहली सार्वजनिक प्रतिक्रिया दी है। हरियाणा में हार के बाद राहुल गांधी ने कहा कि पार्टी अप्रत्याशित परिणामों का गहराई से विश्लेषण कर रही है और चुनाव आयोग के समक्ष विभिन्न शिकायतों को उठाएगी।
जम्मू-कश्मीर के लोगों का तहे दिल से शुक्रिया – प्रदेश में INDIA की जीत संविधान की जीत है, लोकतांत्रिक स्वाभिमान की जीत है।
हम हरियाणा के अप्रत्याशित नतीजे का विश्लेषण कर रहे हैं। अनेक विधानसभा क्षेत्रों से आ रही शिकायतों से चुनाव आयोग को अवगत कराएंगे।
सभी हरियाणा वासियों को…
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 9, 2024
अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पोस्ट में राहुल गांधी ने हरियाणा के पार्टी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “हमारे बब्बर शेर कार्यकर्ताओं का अथक परिश्रम प्रशंसनीय है।”
जम्मू-कश्मीर के चुनाव परिणामों पर राहुल गांधी ने कहा, “यह जीत संविधान और लोकतांत्रिक स्वाभिमान की जीत है।” उन्होंने इस सफलता को सामाजिक और आर्थिक न्याय की विजय बताते हुए वहां के लोगों का धन्यवाद किया और कहा कि कांग्रेस जनता के हक के लिए संघर्ष जारी रखेगी।
हरियाणा में भाजपा ने तीसरी बार सत्ता में वापसी की है, जहां कांग्रेस को अप्रत्याशित हार का सामना करना पड़ा। वहीं, जम्मू-कश्मीर में इंडिया (INDIA) गठबंधन ने प्रभावशाली जीत हासिल की, जिससे प्रदेश में कांग्रेस को नई ऊर्जा मिली है।