Hamirpur Migrant Worker Murder: पुलिस थाना भोरंज के तहत जाहू कलां गांव में बीते 26 सितंबर को प्रवासी मजदूर की मौत के मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले में प्रारंभिक पुलिस जांच, एफएसएल की रिपोर्ट और मृतक की पत्नी की शिकायत पर हत्या का केस दर्ज किया गया।
पुलिस को दी शिकायत में मुन्नी देवी पत्नी योगेश उर्फ वासकली निवासी जिला हाथरस उत्तर प्रदेश ने कहा कि चार माह से वह अपने पति व अपने बच्चों सहित किराये का कमरा लेकर जाहू कलां में रह रही थी। बीते 26 सितंबर को उसका पति दवाई लेने जाहू गया था जो रात समय 12 बजे तक घर नहीं आया तो वह बच्चों सहित कमरे में सो गई थी। महिला ने बताया कि देररात को एक अन्य व्यक्ति उसके क्वार्टर में आया और उसने बताया कि उसके पति को कोई साथ लगते खेतों में मार रहा है। जब यह अन्य व्यक्तियों के साथ खेत में पहुंची तो उसका पति खेतों में पड़ा था उसके गले और बाएं गाल पर खरोंचे लगी थीं। इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। इसके बाद महिला अपने पति के शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद अंतिम संस्कार करने के लिए घर चली गई। बीते वीरवार को महिला ने भोरंज थाना में हत्या की आशंका जाहिर करते हुए केस दर्ज करवाया है। पुलिस की प्रारंभिक जांच, पोस्टमार्टम तथा एफएसएल लैब से प्राप्त रिपोर्ट में हत्या किए जाने की पुष्टि हुई है। ऐसे में पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है। आरोपी की पहचान मोनू यादव निवासी उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। आरोपी को पुलिस वारदात स्थल पर लेकर गई है। आरोपी और योगेश ने पहले एक साथ बैठकर शराब पी और इसके बाद दोनों में बहसबाजी हो गई। इस दौरान मोनू ने योगेश का गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी।
वहीं एसपी हमीरपुर भगत सिंह ने बताया कि आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया और उसे कोर्ट में पेश किया गया जहां उसे 5 दिन का पुलिस रिमांड प्राप्त हुआ है उन्होंने कहा कि मामले की पुलिस द्वारा जनता से जांच की जाएगी।