Mumbai: अजित पवार गुट के NCP नेता और पूर्व विधायक बाबा सिद्दीकी की शनिवार रात हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद सिद्दीकी का जनाजा रविवार को मुंबई स्थित मरीन लाइन्स के बड़े कब्रिस्तान में राजकीय सम्मान के साथ दफनाया गया। जनाजे में सैकड़ों लोगों की मौजूदगी थी, और पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। हालांकि, कब्रिस्तान के भीतर केवल परिवार के सदस्यों और कुछ करीबी लोगों को ही प्रवेश दिया गया।
#WATCH | Mumbai: Mortal remains of Baba Siddique brought at Bada Qabrastan, in Mumbai lines
His last rites will be performed with full state honour here pic.twitter.com/CsHitCa41Y
— ANI (@ANI) October 13, 2024
सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए ली। पोस्ट में लिखा था, “सलमान खान और दाऊद की मदद करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा।” इस पोस्ट की जांच मुंबई पुलिस कर रही है। पोस्ट में लॉरेंस और अनमोल का ज़िक्र किया गया है। यह घटना फिल्म अभिनेता सलमान खान से जुड़े विवादों को एक नई दिशा देती नजर आ रही है, क्योंकि इससे पहले भी सलमान के घर पर हमले की कोशिश हो चुकी है। वहीं बाबा सद्दीदी को मिटाने वाले शूटर पंजाब, हरियाणा और यूपी के हैं।
#WATCH | Kaithal, Haryana: On Baba Siddique's murder, Congress MP Randeep Singh Surjewala says, "It is a very serious matter that the criminals of Kaithal are now getting connected to the criminals of Mumbai. If the administration has even a little self-respect left, it should… pic.twitter.com/2hw6VBPf7x
— ANI (@ANI) October 13, 2024
हत्या के आरोपियों की पहचान
इस हत्या के मामले में पुलिस ने अब तक दो आरोपियों, हरियाणा के गुरमेल और उत्तर प्रदेश के धर्मराज को गिरफ्तार किया है। रविवार को तीसरे आरोपी शिव की तलाश जारी थी। पुलिस ने गुरमेल को कोर्ट में पेश कर 7 दिनों की पुलिस रिमांड में भेजा है। वहीं, धर्मराज ने खुद को नाबालिग बताया है, जिसकी उम्र की जांच की जा रही है। इसके अलावा, चौथे आरोपी जीशान अख्तर की भी पहचान हुई है। जीशान, जो जालंधर, पंजाब का निवासी है, पर बाकी आरोपियों को मुंबई में ठहराने का शक है। वह अभी फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
सुरक्षा बढ़ाई गई
बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान खान के घर की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। लॉरेंस गैंग द्वारा सलमान खान को लगातार निशाना बनाए जाने की कोशिशें जारी हैं। इसी साल अप्रैल में भी सलमान के घर पर फायरिंग की गई थी। मुंबई पुलिस इस एंगल को भी ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है।
सिद्दीकी की राजनीतिक पृष्ठभूमि
बाबा सिद्दीकी मुंबई के बांद्रा से तीन बार विधायक रह चुके थे और इस साल फरवरी में कांग्रेस छोड़कर अजित पवार गुट की NCP में शामिल हुए थे। उनकी हत्या उनके विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के बांद्रा स्थित कार्यालय के सामने हुई थी। इस हमले में उन्हें तीन गोलियां मारी गई थीं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। उनकी मौत ने मुंबई की राजनीति में हलचल मचा दी है और अजित पवार गुट के लिए यह एक बड़ी क्षति मानी जा रही है।
#WATCH | Mumbai: Namaz-e-janaza was offered outside the residence of Baba Siddique, in Bandra
His mortal remains are being taken for last rites which will be performed with full state honour at Bada Qabrastan, in Mumbai lines pic.twitter.com/KXE7vSkwgt
— ANI (@ANI) October 13, 2024
जांच जारी
मुंबई पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां लॉरेंस गैंग की इस जिम्मेदारी को गंभीरता से लेते हुए हर एंगल से जांच कर रही हैं। पुलिस ने अब तक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और बाकियों की तलाश में कई जगहों पर छापेमारी कर रही है।
Baba Siddique murder case | Pravin Lonkar, the 28-year-old brother of Shubham Lonkar, has been arrested from Pune. He is one of the conspirators who, along with Shubham Lonkar, enlisted Dharmaraj Kashyap and Shivkumar Gautam in the plot. Further investigation is underway: Mumbai…
— ANI (@ANI) October 13, 2024