Follow Us:

सुनंदा पुष्कर केस: शशि थरूर संदिग्ध आरोपी, कांग्रेस ने कहा- साज़िश है

समाचार फर्स्ट डेस्क |

सुनंदा पुष्कर मौत मामले में दिल्ली पुलिस ने 3000 पेज की चार्जशीट पेश कर दी है। 4 साल बाद पुलिस ने दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की। इस चार्जशीट में सुनंदा के पति कांग्रेस सांसद शशि थरूर पर खुदकुशी के लिए उकसाने का लगाया गया है। आईपीसी की धारा 306 और 498A के तहत चार्जशीट पेश की गई है ।

शशि थरूर के संदिग्ध आरोपी बनाए जाने पर कांग्रेस ने उनका बचाव  किया है। कांग्रेस का कहना है कि पार्टी इस मामले में शशि थरूर के साथ खड़ी है। कांग्रेस ने चार्जशीट को राजनीति से प्रेरित बताया है। वहीं, शशि थरूर ने भी चार्जशीट का डटकर मुकाबला करने की बात कही है।

सोमवार को दिल्ली की अदालत में दाखिल चार्जशीट में दिल्ली पुलिस ने थरूर को अकेले आरोपी बनाया है। 24 मई को मेट्रोपोलिटन मैजिस्ट्रेट धर्मेंद्र सिंह इस पर विचार करेंगे। गौरतलब है कि कांग्रेस सांसद शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर 17 जनवरी 2014 को दिल्ली के एक फाइव-स्टार होटल में मृत पायी गई थीं।