कोटखाई मामले में बुधवार को गुड़िया न्याय मंच सहित तमाम जनता ने रैली निकाली और सचिवालय का घेराव किया। इसी बीच माकपा नेता भी इस विरोध प्रदर्शन में मौजूद रहे। लेकिन, माकपा नेता संजय चौहान इस विरोध प्रदर्शन में इतने जोश में आ गए कि वह सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले कार्य करने लगे। यहीं नहीं, उन्होंने इस दौरान पुलिस वालों को भी धमकाया।
वाकया कुछ यूं हुआ कि माकपा नेता नारेबाजी करते हुए सचिवालय के गेट पर चढ़ गए और जब पुलिस ने उन्हें गेट से उतरने के लिए कहा कि वह भड़क गए और पुलिस को धमकाने लगे। हालांकि, प्रदर्शन में हो रही नारेबाजी से उनकी बोल साफ नहीं हो पाए लेकिन विरोध प्रदर्शन के एक वीडियो में साफ-साफ दिख रहा है कि कैसे माकपा नेता पुलिस वालों की क्लास ले रहे हैं और पुलिसवाले चुपचाप खड़े होकर सुन रहे हैं।
गौरतलब है कि कोटखाई मामले में न्याय मंच सहित प्रदेश की जनता प्रदर्शन कर रही है। इस प्रदर्शन में संपत्ति को नुकसान पहुंचाना कहीं ना कहीं जरूर गलत है लेकिन जब नेता ही ऐसा कार्यों को अंजाम देंगे तो आम जनता तो और उग्र होकर पुलिस और संपत्ति पर हल्ला बोलेगी।