बिलासपुर के के थाना सदर में बुधवार सुबह एक स्कूटी सवार महिला की ट्रक की चपेट में आ गई। जिससे स्कूटी सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, संजीव कुमारी (47) अपनी स्कूटी पर थी जब दूसरी तरफ से आ रहे ट्रक से उसकी भिड़ंत हो गई।
मृतक महिला बिलासपुर अस्पताल में हेल्थ वर्कर थी। स्थानीय लोगों की सहायता से महिला को बिलासपुर अस्पताल लाया गया जंहा पर उसे डॉक्टर ने मृत घोपित कर दिया।
वहीं, ASP बिलासपुर भागमल ठाकुर ने बताया ट्रक ओर स्कूटी सवार महिला की टक्कर हो गई जिसमें एक महिला की मौत हो गई है। पुलिस ने ट्रक चालक को पकड़ लिया गया है और पुलिस आगामी कार्रवाई कर रही है।