US Presidential Election 2024: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए इस बार मुकाबला उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच कांटे की टक्कर में तब्दील हो गया है। डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस (60) और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप (78) दोनों ही 270 निर्वाचक मंडल वोट हासिल करने के लिए प्रयासरत हैं।
हालिया सर्वेक्षणों के अनुसार, यह चुनाव सात प्रमुख राज्यों—एरिजोना, नेवादा, विस्कॉन्सिन, मिशिगन, पेंसिल्वेनिया, उत्तरी कैरोलाइना और जॉर्जिया—के परिणामों पर निर्भर करेगा। ‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ और ‘सिएना कॉलेज’ के आंकड़ों में हैरिस ने नेवादा, उत्तरी कैरोलाइना और विस्कॉन्सिन में मामूली बढ़त हासिल की है, जबकि ट्रंप ने एरिजोना और पेंसिल्वेनिया में अपनी स्थिति मजबूत की है। ‘रियल क्लियर पॉलिटिक्स’ के मुताबिक, ट्रंप और हैरिस के बीच राष्ट्रीय स्तर पर केवल 0.1% का मामूली अंतर है।
‘एनबीसी न्यूज’ के अंतिम सर्वेक्षण में दोनों को समान 49% का समर्थन मिल रहा है। वहीं, दो प्रतिशत मतदाता अनिश्चितता में हैं, जिससे इस बार का चुनाव और भी रोमांचक बन गया है।