Follow Us:

बाल मेले में बच्चों की प्रतिभा का उत्सव, हमीरपुर में हुआ विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन

|

Children’s Fair Hamirpur: हमीरपुर जिले के पहली से आठवीं कक्षा के बच्चों के सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित बाल मेले का भव्य शुभारंभ डायट हमीरपुर के गौना कार परिसर में किया गया। इस मेले का उद्घाटन डिप्टी डायरेक्टर क्वालिटी कंट्रोल एवं डीपीओ समग्र शिक्षा नवीन कुमार ने किया, जबकि उनके साथ इस कार्यक्रम में डाइट प्रधानाचार्य मदन वनियाल भी उपस्थित रहे।

बाल मेले में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर की विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें सोलो सोंग, सोलो डांस, ड्राइंग-पेंटिंग कंपटीशन, साइंस एग्जीबिशन, टीएलएम प्रदर्शनी और फन गेम्स शामिल थे। इन गतिविधियों का उद्देश्य बच्चों में रचनात्मकता, विज्ञान के प्रति रुचि और मनोरंजन को बढ़ावा देना था।

कार्यक्रम की सफलता में डायट हमीरपुर के प्रशिक्षुओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा, जिन्होंने अपनी सक्रिय भागीदारी से भावी शिक्षकों का बेहतरीन उदाहरण प्रस्तुत किया। डायट के मीडिया कोऑर्डिनेटर भवानी सिंह ने बताया कि इस मेले में 480 बच्चों ने भाग लिया, जिनके साथ अलग-अलग पाठशालाओं के एस्कॉर्ट अध्यापक भी शामिल थे। इस मेले के आयोजन का मुख्य उद्देश्य स्कूलों में कोकरिकुलर गतिविधियों के प्रति बच्चों को प्रेरित करना और उनके सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित करना था।