राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के पहले अधिकारिक दौरे को लेकर प्रदेश सरकार तैयारियों में जुट गई है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में गुरूवार को शिमला में 20 से 24 मई तक राष्ट्रपति के प्रदेश दौरे के लिए प्रदेश सरकार द्वारा की जा रही तैयारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
मुख्यमंत्री ने सभी अधिकारियों को राष्ट्रपति के दौरे के लिए उचित तैयारियां करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस दौरे के दौरान विश्वसनीय सुरक्षा प्रबन्धों को सुनिश्चित बनाया जाएगा।
उन्होंने इस दौरान वाहनों के सुचारू संचालन को सुनिश्चित बनाने के लिए भी अधिकारियों को निर्देश दिए ताकि, आम जनमानस तथा पर्यटकों को असुविधा का सामना न करना पड़े। मुख्यमंत्री ने सड़कों तथा हैलीपेडों की उचित देखभाल के लिए भी अधिकारियों को निर्देश दिए।