Hamirpur Students Achievements: 32वीं जिला स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस 2024 के तहत हमीरपुर जिले में आयोजित विभिन्न शैक्षिक और सांस्कृतिक गतिविधियों में छात्रों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, प्रारंभिक शिक्षा विभाग के उप निदेशक अशोक कुमार, और हिम अकादमी पब्लिक स्कूल के चेयरमैन प्रो. आर. सी. लखनपाल ने विजेता छात्रों को मोमेंटो प्रदान कर उनका सम्मान किया। इस कार्यक्रम में जूनियर, सीनियर, और सीनियर सेकेंडरी स्तर के छात्रों ने साइंस क्विज, विज्ञान मॉडल, मैथ ओलंपियाड, विज्ञान नाटक, निबंध लेखन, और नारा लेखन जैसी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया।
हिम अकादमी के आदवित राना और चिन्मय शर्मा ने क्रमशः जूनियर और सीनियर वर्ग के मैथ ओलंपियाड में प्रथम स्थान हासिल किया। विज्ञान मॉडल, निबंध लेखन और विज्ञान नाटक जैसी प्रतियोगिताओं में भी छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया। इन प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र अब राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हमीरपुर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। विज्ञान पर्यवेक्षक राजेश गौतम के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम ने छात्रों की विज्ञान और प्रौद्योगिकी के प्रति रचनात्मकता और ज्ञान को मंच प्रदान किया।