Follow Us:

हिमाचल में फुटबॉल स्टेडियम की स्थापना के प्रयास, हर जिले में मैदान बनाने की योजना: सुनील शर्मा बिट्टू

|

International indoor stadium in Nadaun: हमीरपुर में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की 47वीं अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू द्वारा किया गया। अणु के सिंथेटिक ट्रैक ग्राउंड में आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रदेश के 53 कालेजों के 456 एथलीट भाग ले रहे हैं। सुनील शर्मा बिट्टू ने नादौन में बनने वाले इंडोर स्टेडियम की जानकारी दी, जिसमें लगभग 65 करोड़ रुपये की लागत से अत्याधुनिक सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। उन्होंने कहा कि इस स्टेडियम में खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं मिलेंगी, जिससे उनकी प्रतिभा को निखारने का अवसर मिलेगा।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हमीरपुर में एमबीए की कक्षाएं आरंभ करने की मांग मुख्यमंत्री के समक्ष रखी जाएगी। उन्होंने एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेने को जीत से अधिक महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि यह मेहनत और संघर्ष का प्रतीक है, जो जीवन में सफलता पाने का मंत्र है।

सुनील शर्मा बिट्टू ने हिमाचल प्रदेश में फुटबॉल स्टेडियम स्थापित करने की पहल की भी जानकारी दी और बताया कि ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन के साथ इस दिशा में पत्राचार जारी है।

पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा को भ्रष्टाचार पर बोलने का अधिकार नहीं है। उन्होंने जयराम ठाकुर के कार्यकाल के दौरान हुए कथित भ्रष्टाचार और आपदा के समय भाजपा के रवैये की आलोचना की। उन्होंने यह भी याद दिलाया कि कोविड महामारी के दौरान मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने 11 लाख रुपये का चेक भेंट किया था, जबकि भाजपा नेताओं ने आपदा के समय राजनीति करने को ही प्राथमिकता दी।