स्कूल बसों के साथ हो रहे हादसों ने लोगों की चिंताएं बढ़ा दी हैं। पालमपुर में भी एक बड़ा हादसा टल गया। जानाकारी के मुताबिक एक प्राइवेट स्कूल की बस चढ़ाई पर अचानक बंद हो गई और नीचे की ओर फिसलने लगी। फिसलने के दौरान ही स्कूल बस एक पेड़ से टकराकर रुक गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक स्कूल बस तेजी से नीचे की ओर फिसलने लगी, लेकिन पेड़ से टकराने की वजह से बड़ा हादसा टल गया। वर्ना वैन में सवार बच्चों की जान जोखिम में ही थी।
इस हादसे में फिलहाल बच्चों को कोई गंभीर चोट नहीं आई है। हल्की चोट से घायल बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर सुरक्षित भेज दिया गया। इस बाबत पालमपुर के डीसीपी विकास धीमान ने बताया कि केस दर्ज कर छानबीन की जा रही है।