Follow Us:

नगर निगम मंडी की बैठक में कांग्रेस पार्षदों का बहिष्कार, विकास कार्यों पर उठाए सवाल

|

Mandi Municipal Corporation: निगम मंडी में मासिक साधारण बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता महापौर वीरेंद्र भट्ट ने की। बैठक में सभी पार्षदों सहित कांग्रेस द्वारा मनोनीत चार पार्षद भी उपस्थित हुए, लेकिन कुछ ही समय बाद इन चारों पार्षदों ने बैठक का बहिष्कार करते हुए बाहर जाने का निर्णय लिया।

मनोनीत पार्षद दर्शन ठाकुर ने बैठक में शामिल न होने का कारण बताते हुए कहा कि पिछले एक साल से वे लगातार बैठक में भाग ले रहे हैं, लेकिन विकास कार्यों में कोई प्रगति नहीं हो रही है। इसके विपरीत नगर निगम ने लोगों से हाउस टैक्स वसूली शुरू कर दी है।

मनोनीत पार्षद दिनेश पटियाल ने शिकायत की कि नगर निगम में सम्मिलित किए गए नए गांवों में बुनियादी सुविधाओं की कमी है। उनके अनुसार, स्ट्रीट लाइट और बैठने के लिए बेंच जैसी आवश्यक सुविधाएं भी नहीं लगाई गई हैं। विशेषकर नेला गांव में, बारिश के कारण पैदल रास्ते और सड़कों की हालत बेहद खराब हो गई है, जिसकी मरम्मत अभी तक नहीं की गई।

मनोनीत पार्षद नितिन भाटिया ने शहर में टूटे नालियों के जालों और इंदिरा मार्केट की लीक होती छत की समस्याएं उठाईं। उन्होंने बताया कि जालों के टूटने के कारण राहगीर घायल हो रहे हैं और इंदिरा मार्केट की छत से होने वाले रिसाव से दुकानदारों का सामान भी खराब हो रहा है।

मनोनीत पार्षदों ने ऐलान किया कि जब तक इन समस्याओं का समाधान नहीं होता, तब तक वे नगर निगम की बैठकों का बहिष्कार जारी रखेंगे।