Follow Us:

फेल होने के बाद शिमला से लापता छात्र, परिजन छान रहे खाक

नवनीत बत्ता, हमीरपुर |

लडभड़ोल का आशीष पिछले 10 दिनों से लापता है। परिजन उसे खोजने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर चुके हैं। लेकिन, उसका कहीं अता-पता नहीं है। जानकारी के मुताबिक आशीष शिमला से लापता हुआ है।

आशीष के पिता ने अपने दम पर ही कुसुम्पटी से लेकर तारा देवी की हर सीसीटीवी फुटेज को खंगाल लिया है, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला है। वहीं, शिमला पुलिस उन्हें कार्रवाई के नाम पर केवल आश्वासन दे रही है।

मामला बीते 9 मई का है जब 10वीं का परिणाम घोषित हुआ था। 17 साल के आशीष ने ओपन स्कूल से 10वीं की परीक्षा दी थी, लेकिन वह उसमें फेल हो गया था। पिता श्रवण ने 9 मई को आखिरी बार दिन में डेढ़ बजे उससे बात की थी। उसके बाद से ही आशीष लापता है और उसका फोन भी बंद है।

आशीष की आखिरी लोकेशन कुसुम्पटी के एसडी कॉम्पलेक्स के पास रही है जहां पर वह अपने पिता के साथ किराये के कमरे में रहता है। उसके पिता शिमला में ही एक निजी होटल में काम करते हैं। शाम को जब काम निपटा का घर पहुंचे तो कमरे पर ताला लगा था और  आशीष को फोन किया तो फोन बंद था।