कांगड़ा जिले के तलवाड़ा स्थित ब्यास प्रोजेक्ट जमीन अधिग्रहण अधिकारी प्रभात चंद का ट्रांसफर कर दिया गया है। उन्हें धर्मशाला एसी-टू-डीसी लगाया गया है। ब्यास प्रोजेक्ट जमीन अधिग्रहण का काम अब HPAS अधिकारी सुखदेव सिंह देखेंगे।
सुखदेव सिंह HPAS डेप्यूटी कमिश्नर तलवाड़ा को ब्यास प्रोजेक्ट जमीन अधिग्रहण का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। सुखदेव सिंह के पास तलवाड़ा के डेप्यूटी कमिश्नर (राहत एवं पुनर्वास) पद की भी जिम्मेदारी है।