SpaceX launches ISRO satellite: अरबपति एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स (SpaceX) ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के नवीनतम संचार उपग्रह जीसैट-एन2 (GSAT-N2) को अमेरिका के केप कैनवेरल से सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया। इसरो की वाणिज्यिक शाखा न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड (NSIL) ने यह जानकारी दी।
फाल्कन 9 रॉकेट से प्रक्षेपण
फाल्कन 9 रॉकेट के माध्यम से 4,700 किलोग्राम वजनी ‘जीसैट-एन2 हाई थ्रूपुट (HTS)’ उपग्रह को उसकी वांछित भू-समकालिक स्थानांतरण कक्षा (GTO) में सफलतापूर्वक स्थापित किया गया। इसके साथ ही इसरो की मास्टर कंट्रोल फैसिलिटी (MCF) ने उपग्रह का नियंत्रण संभाल लिया है। प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार, उपग्रह पूरी तरह से कार्यशील और अच्छी स्थिति में है।
उपयोग और सेवाएं
यह उपग्रह केए-बैंड हाई थ्रूपुट (Ka-Band High Throughput) तकनीक पर आधारित है और पूरे भारतीय क्षेत्र में ब्रॉडबैंड सेवाओं के साथ-साथ विमानों में उड़ान के दौरान संपर्क सुविधा को बेहतर बनाएगा। इसकी कुल अवधि 14 वर्ष है और यह 32 उपयोगकर्ता बीम से लैस है। इनमें 8 संकीर्ण बीम पूर्वोत्तर क्षेत्र के लिए और 24 चौड़ी बीम शेष भारत के लिए हैं।
एनएसआईएल की भविष्य की योजनाएं
एनएसआईएल ने कहा कि इन बीम को भारत की मुख्य भूमि में स्थित हब स्टेशन से सपोर्ट मिलेगा। यह उपग्रह के माध्यम से उच्च गुणवत्ता वाली संचार सेवाएं सुनिश्चित करेगा।
जीसैट-24: एक ऐतिहासिक प्रक्षेपण
इससे पहले, एनएसआईएल का पहला मांग आधारित उपग्रह जीसैट-24 23 जून 2022 को फ्रांस के फ्रेंच गुयाना से प्रक्षेपित किया गया था।