राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद रविवार को करीब साढ़े 12 बजे शिमला पहुंचे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कल्याणी हेलीपैड पहुंचते ही उनका राज्यपाल आचार्य देवव्रत और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने स्वागत किया।
राष्ट्रपति के स्वागत के लिए शिमला पूरी तरह तैयार है। 6 दिवसीय दौरे पर राष्ट्रपति अपने परिवार सहित शिमला आए हैं। परिजनों के अतिरिक्त राष्ट्रपति सचिवालय के प्रशासनिक अधिकारियों सहित 38 लोग शिमला आए हैं।
शिमला से करीब 15 किलोमीटर दूर छराबड़ा स्थित राष्ट्रपति निवास रिट्रीट में रामनाथ कोविंद के दौरे के मद्देनजर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। रामनाथ कोविंद राष्ट्रपति का पदभार संभालने के बाद पहली बार शिमला आए हैं।