Follow Us:

हमीरपुर में तकनीकी विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह में 4801 को मिली डिग्रियां

|

Himachal Technical University convocation: हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय, हमीरपुर का पांचवां दीक्षांत समारोह राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) के सभागार में भव्यता से आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय के कुलाधिपति शिव प्रताप शुक्ल ने की। नीति आयोग के सदस्य विनोद कुमार पॉल मुख्य अतिथि और तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर विधायक सुरेश कुमार, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा, एनआईटी हमीरपुर के निदेशक सूर्यवंशी और विश्वविद्यालय के अन्य गणमान्य सदस्य मौजूद रहे।

समारोह में शैक्षणिक सत्र के 4801 छात्रों को डिग्रियां प्रदान की गईं। नीति आयोग के सदस्य विनोद कुमार पॉल ने छात्रों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2027 तक विकसित भारत के सपने को साकार करने में योगदान देने की अपील की। उन्होंने हिमाचल तकनीकी विश्वविद्यालय की एनआईआरएफ रैंकिंग सुधारने पर भी जोर देते हुए उम्मीद जताई कि आगामी 10 वर्षों में यह संस्थान देश की शीर्ष 200 विश्वविद्यालयों में शामिल होगा।

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने नशे के जाल को खत्म करने के लिए इसकी मांग को समाप्त करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ जन आंदोलन खड़ा करना समय की जरूरत है, जिसमें समाज के हर वर्ग की भागीदारी हो। इसके साथ ही, उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को एक क्रांतिकारी कदम बताते हुए कहा कि यह न केवल शिक्षा में सुधार करेगी बल्कि सामाजिक मूल्यों को भी मजबूत करेगी।

शिव प्रताप शुक्ल ने भारत को “विश्व गुरु” बनने में सक्षम बताते हुए कहा कि हमारी शिक्षा नीति और सामाजिक मूल्यों का संयुक्त प्रभाव देश को वैश्विक नेतृत्व की ओर ले जाएगा।