InterPolytechnicSports: हमीरपुर के बड़ू खेल मैदान में वीरवार को 26वीं अंतर बहुतकनीकी खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर निदेशक तकनीकी शिक्षा अक्षय सूद बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थे। प्रतियोगिता में प्रदेशभर के 15 बहुतकनीकी संस्थानों के 500 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, और यह प्रतियोगिता तीन दिनों तक चलेगी। समापन समारोह में तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी विजेता टीमों को पुरस्कार वितरित करेंगे।
मुख्य अतिथि अक्षय सूद ने खिलाड़ियों के मार्च पास्ट की सलामी ली और विधिवत रूप से खेलों का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता में पुरुषों की बालीबाल, कबड्डी, बास्केटबाल, टेबल टेनिस और फुटबॉल की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।
अक्षय सूद ने अपने संबोधन में कहा कि इन खेलों का उद्देश्य सिर्फ बौद्धिक विकास ही नहीं, बल्कि शारीरिक विकास भी है। उन्होंने कहा कि खेल व्यक्ति के व्यक्तित्व विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और युवाओं को नशे की प्रवृत्ति से बचाने के लिए खेलों की ओर आकर्षित करना जरूरी है। उन्होंने यह भी कहा कि खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलना चाहिए।