शिमला के ऊपरी इलाकों में अवैध भूमि पर सेब कटान को लेकर माकपा लग़ातार किसानों के पक्ष में नज़र आ रही है। सोमवार को रोहड़ू में हुए किसान सभा और हिमाचल फल उत्पादक संघ के विरोध प्रदर्शन के बाद विधायक राकेश सिंघा की अगुवाई में हाटकोटी में चक्का जाम कर दिया गया। लोगों की मांग है कि सरकार पांच बिघा से कम जम़ीन वाले ग़रीब किसानों को राहत दे।
ग़ौरतलब है कि कोर्ट के आदेशों के बाद शिमला में अवैध कब्जों पर लगे सेब के पेड़ों को काटा जा रहा है। इसके चलते लोगों को कहना है कि उनकी रोजी इन पेड़ों की बदौलत चलती है और उन्हें सरकार अपने स्तर पर कोई राहत दे। वहीं, शहरी विकास मंत्री ने भी साफ कर दिया था कि कोर्ट में सरकार ने राहत के लिए पक्ष रख़ा है। जो फैसला कोर्ट की ओर से आएगा, उसपर आगे विचार किया जाएगा।