Bhota Charitable Hospital Reopening: राधा स्वामी सत्संग ब्यास चैरिटेबल अस्पताल भोटा सोमवार से मरीजों के लिए दोबारा खुल जाएगा। इस संबंध में ब्यास प्रबंधन ने अस्पताल प्रशासन को आदेश जारी किए हैं। अस्पताल प्रशासक जितेंद्र जग्गी ने बताया कि सिकंदरपुर भेजे गए स्टाफ को भी तुरंत वापस बुलाने के निर्देश दिए गए हैं।
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने रविवार को ओक ओवर, शिमला में एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की। बैठक में चैरिटेबल अस्पताल भोटा से संबंधित भूमि हस्तांतरण मामले पर विस्तार से चर्चा की गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह मामला करीब एक दशक से लंबित है और इसे जल्द हल किया जाएगा। उन्होंने संशोधन विधेयक का मसौदा तुरंत तैयार करने और इसे कैबिनेट की आगामी बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि धर्मशाला में 18 दिसंबर से शुरू होने वाले विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन भूमि सीलिंग एक्ट में संशोधन के लिए विधेयक पेश किया जाएगा। यह संशोधन अस्पताल को राहत प्रदान करने और इसे कार्यशील बनाए रखने के उद्देश्य से किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के कार्यकाल में भी 2019 में इस मुद्दे पर चर्चा हुई थी, लेकिन मामला सुलझ नहीं पाया। उन्होंने जोर देकर कहा कि राज्य सरकार अस्पताल को कार्यशील रखने के लिए हरसंभव प्रयास करेगी ताकि आसपास के निवासियों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं मिलती रहें।
बैठक में विधायक सुरेश कुमार और कमलेश ठाकुर, अतिरिक्त मुख्य सचिव ओंकार चंद शर्मा, महाधिवक्ता अनूप रतन और विधि सचिव शरद कुमार लगवाल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।