Follow Us:

फिर वरदान साबित हुई 108 एंबुलेंस, EMT ने करवाया सफल प्रसव

कमल नाग |

दूरदराज के लोगों के लिए 108 एंबुलेंस सेवा एक बार फिर वरदान साबित हुई। मंडी के गांव जेयोग तहसील चच्योट की गर्भवती निशा देवी का अस्पताल पहुंचने से पहले 108 एंबुलेंस सेवा के ईएमटी ने सफल प्रवस करवाया। परिजनों ने मंगलवार को सुबह 3:20 बजे 108 एंबुलेंस सेवा से संपर्क साधा।

गोहर अस्पताल से एंबुलेंस गर्भवती महिला इंदु को लाने गांव पहुंची। वहां से महिला को गोहर अस्पताल लाना था।  लेकिन, अस्पताल पहुंचने से पहले गर्भवती महिला की प्रसव पीड़ा बढ़ गई।

इस कारण एंबुलेंस में तैनात ईएमटी स्टाफ ने सुबह 4:19 बजे पर  महिला का सफल प्रसव कराया। महिला ने एक स्वस्थ्य बच्चे को जन्म दिया है । प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा को गोहर अस्पताल में एडमिट करवा दिया जहां पर दोनों स्वास्थ्य हैं ।