Extortion case in Kala Amb: कालाअम्ब थाना क्षेत्र में फिरौती मांगने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। मीरपुर कोटला निवासी चरण सिंह उर्फ जॉनी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि हरियाणा के कुछ लोग उससे लगातार 5 लाख रुपये और एक स्कॉर्पियो गाड़ी की मांग कर रहे हैं। शिकायत के मुताबिक, इनकार करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी जा रही है।
चरण सिंह ने कहा कि 22 दिसंबर को इन व्यक्तियों ने उसे कालाअम्ब स्थित बबली की पार्किंग में बुलाया था। इस पर उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। चरण सिंह ने यह भी आरोप लगाया कि इन व्यक्तियों ने उसका पीछा किया और मनीष गुज्जर व उसके साथियों पर धमकी देने का आरोप लगाया है।
कालाअम्ब थाना पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज कर ली है और विभिन्न धाराओं के तहत जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि इस घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।