पठानकोट से जोगिंद्रनगर जा रही ट्रेन का इंजन रानीताल के आगे ट्रेन की पटरी से उतर गया। हालांकि समय रहते ट्रेन को रोक दिया गया और किसी के हताहत होने की कोई ख़बर नहीं है। इस घटना के चलते शुक्रवार के दिन ट्रेनों की आवाजाही ठप रही, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
जानकारी के मुताबिक, ट्रेन जोगिंद्र नगर की ओर आ रही थी कि कोपर लाहड़ स्टेशन से कुछ ही दूरी पर ट्रेन का इंजन पटरी से उतर गया। सुबह का समय होने पर ट्रेन में ज्यादा सवारियां नहीं थी और जो सवारियां थी उन्हें बीच रास्ते से क़रीब 3 किलोमीटर पैदल चलकर सड़क पहुंचना पड़ा। इसकी सूचना तुरंत सभी स्टेशन्स को दी गई, जिसके बाद ट्रेन रूट पर नोटिस जारी किया गया।
वहीं, रेलवे के विशेषज्ञों का कहना है कि गर्मी के मौसम में कई बार पटरी फैल जाती है, जो कि दुर्घटना का कारण बन सकती है। अगर जांच में उक्त कारण सामने आते हैं तो तुरंत इस पूरे रूट का मुआएना किया जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि मौके पर मैकेनिक मौजूद हैं और शाम तक रूट बहाल किया जा सकता है।