-
कांगड़ा जिला पुलिस ने अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को राजस्थान से गिरफ्तार किया।
-
मच्छोट के युवक मनीष राणा ने ब्लैकमेलिंग से तंग आकर आत्महत्या कर ली थी।
-
पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर मामले की जांच शुरू की और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।
Obscene Video Blackmail Case: कांगड़ा जिला पुलिस नूरपुर ने अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने गिरोह के दो सदस्यों पंकज और सचिन को राजस्थान से गिरफ्तार कर फतेहपुर थाना लाया है। मच्छोट के 21 वर्षीय युवक मनीष राणा को ब्लैकमेल करने के लिए इन शातिरों ने वीडियो कॉल के दौरान उनकी अश्लील वीडियो बनाई और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड करने की धमकी दी थी।
डर और बदनामी की वजह से मनीष ने उनके खाते में 11,000 रुपये ट्रांसफर किए, लेकिन गिरोह ने और पैसों की मांग की। प्रताड़ना से परेशान मनीष ने पहली जनवरी 2024 को अपने मोबाइल पर सुसाइड नोट लिखकर अपने चाचा को भेजा और आत्महत्या कर ली। उनका शव जंगल में मिला।
पुलिस ने सुसाइड नोट और मोबाइल लोकेशन के आधार पर जांच शुरू की और आरोपियों को पकड़ लिया। डीएसपी जवाली वीरी सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा और उनसे पूछताछ के बाद गिरोह के अन्य सदस्यों को गिरफ्तार किया जाएगा।