Follow Us:

हिमाचल में बीपीएल सूची की समीक्षा अब अप्रैल में होगी

|

Himachal BPL list review: हिमाचल प्रदेश की ग्राम पंचायतों में बीपीएल (गरीबी रेखा से नीचे) सूची की समीक्षा जनवरी के बजाय अब अप्रैल में की जाएगी। पहले यह समीक्षा जनवरी में होने वाली ग्राम सभाओं के एजेंडे में शामिल थी, लेकिन प्रशासनिक कारणों के चलते इसे स्थगित कर दिया गया है। ग्रामीण विकास विभाग ने इस संबंध में पंचायतों को आवश्यक निर्देश जारी कर दिए हैं।

जनवरी में प्रदेश की कई ग्राम पंचायतों में ग्राम सभाओं का आयोजन प्रस्तावित है, और कुछ पंचायतों में सभाएं पहले ही हो चुकी हैं। इन सभाओं में बीपीएल सूची की समीक्षा सहित छह अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों को एजेंडे में शामिल किया गया था। इनमें पिछली बैठक की अभिपुष्टि, आय-व्यय की पुष्टिकरण, विकासात्मक कार्यों पर चर्चा, और परिवार विभाजन शामिल थे।

हालांकि, प्रशासनिक कारणों से अब इन ग्राम सभाओं से बीपीएल सूची की समीक्षा को हटा दिया गया है। यह समीक्षा अब अप्रैल में होने वाली ग्राम सभाओं में की जाएगी। जिला पंचायत अधिकारी, कांगड़ा, नीलम कटोच ने बताया कि यह निर्णय पंचायत स्तर पर बेहतर समन्वय सुनिश्चित करने और सूचियों की सटीकता सुनिश्चित करने के लिए लिया गया है।

गौरतलब है कि बीपीएल सूची की समीक्षा पंचायतों के विकास और कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण मानी जाती है।