-
पठानकोट-डल्हौजी हाईवे पर बुंगल गांव के तालाब के पास हवा में उड़ते 500-500 के नोटों ने लोगों को चौंका दिया।
-
तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर गाड़ी से हजारों रुपए सड़क पर गिरने से राहगीरों और दुकानदारों ने नोट बटोरने शुरू कर दिए।
-
स्थानीय लोगों में यह घटना चर्चा का विषय बनी रही कि आखिर किस खुशी में हजारों रुपए इस तरह बिखेरे गए।
पठानकोट-डल्हौजी हाईवे पर बुंगल गांव के लंबड़ा मुहल्ला तालाब के पास शुक्रवार को एक अनोखी घटना ने राहगीरों और स्थानीय दुकानदारों को चकित कर दिया। तेज रफ्तार से गुजर रही फॉर्च्यूनर गाड़ी से 500-500 के नोट हवा में उड़ते हुए सड़क पर गिरे। शुरुआत में लोगों को विश्वास नहीं हुआ कि यह असली नोट हो सकते हैं।
घटना के दौरान, एक कार चालक ने अपनी गाड़ी रोककर नोट उठाने शुरू किए। उसकी पुष्टि के बाद कि नोट असली हैं, राहगीरों और दुकानदारों ने भी मौके का फायदा उठाते हुए नोट बटोरना शुरू कर दिया। हालांकि, कुछ लोग यह सोचकर पीछे हट गए कि नोट नकली हो सकते हैं।
ग्राम पंचायत बुंगल के पंचायत सदस्य पवन सूंबरिया ने बताया कि इस घटना ने पूरे गांव को हैरान कर दिया। किसी ने नहीं समझा कि आखिरकार यह हजारों रुपए क्यों और किस खुशी में बिखेरे गए। इस घटना ने क्षेत्र में दिनभर चर्चा का माहौल बनाए रखा।