Follow Us:

तय सीमा से ज्यादा स्पीड पाए जाने ने पर MVI ने रिजेक्ट की नई स्कूल बसें

मृत्युंजय पुरी |

लगातार बढ़ रहे हादसों के बाद परिवहन विभाग जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रहा है । इसी कड़ी में जिला मंड़ी के सुंदरनगर में बीबीएमबी कॉलोनी में पासिंग के दौरान बसों की स्पीड उतराई पर निर्धारित स्पीड 40 से ज्यादा पाए जाने पर एमवीआई ने नई स्कूल बसें रिजेक्ट कर दी।

वहीं, पुरानी कारों की लाइटें चेंज कर नई लगाने और नए ट्रक में सीट बदलने के चलते उनकी भी पासिंग नहीं हो पाई। जिसके चलते वाहन मालिक भड़क उठे। मौके पर मौजूद वाहन चालकों का आरोप था कि उन्हें बेवजह छोटी-छोटी बातों के लिए परेशान किया जा रहा है और वाहनों की पासिंग नहीं की जा रही है ।


 
एमवीआई साहिल धर्माणी का कहना था की बसों में हिमाचल प्रदेश मोटर वाहन नियम के तहत किसी भी सूरत में स्कूल बस की स्पीड चालीस से ज्यादा नहीं होगी। जिन पुरानी कारों में बदलाव किया है उनकी सर्वेयर रिपोर्ट मांगी गई है। वाहनों की सीटों में बदलाव करना नियमों के खिलाफ है।