Follow Us:

PWD की लापरवाही, 2 महीनों में ही उखड़ा क्रैश बैरियर का सीमेंट

संजय गुलेरिया, धर्मपुर |

हिमाचल में सड़क हादसों में आए दिन बढ़ोतरी हो रही है। इन हादसों का एक कारण लोक निर्माण विभाग की लापरवाही भी है। विभाग निर्माण सामग्री पर कोई ध्यान नहीं देता है। जिससे प्रदेश में कोई न कोई हादसा होता रहता है। गौर रहे है कि पिछले महीने कांगड़ा के नूरपुर में एक स्कूल बस दुर्घटना का शिकार हो गई थी। जिसमें 27 बच्चों समेत 30 लोगों की मौत हो गई थी।

अगर हम मंडी जिला के संधोल की बात करें तों यहां लोक निर्माण विभाग की काम के प्रति लापरवाही सामने देखी जा सकती है। PWD के ठेकेदार ने दो महीने पहले ही संधोल में सड़क के किनारे क्रैश बैरियर लगाए। लेकिन, इनको लगाने के बाद विभाग इनकी जांच करना भूल गया।

यही कारण है कि क्रैश बैरियर पर लगा सीमेंट 2 महीनों में ही उखड़ गया। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जो लोग काम में लापरवाही बरतने में दोषी पाए जाते हैं उन पर कार्रवाई की जाए।