Follow Us:

वन मित्र नियुक्ति पत्र जारी करने पर अस्थायी रोक, जानें वजह

Himachal Van Mitra recruitment update: हिमाचल प्रदेश सरकार ने वन मित्र भर्ती प्रक्रिया के तहत नियुक्ति पत्र जारी करने पर रोक लगा दी है। अब सभी जिलों में परिणाम घोषित होने के बाद ही चयनित उम्मीदवारों को एक साथ नियुक्ति पत्र जारी किए जाएंगे। सरकार भर्ती प्रक्रिया में अधिक पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए नए सिरे से आकलन कर रही है। वन विभाग ने इस संबंध में फाइल सरकार को भेज दी है, और अब सरकार की अनुमति के बाद ही नियुक्ति पत्र जारी किए जाएंगे।

फिलहाल, हमीरपुर और चंबा जिलों में वन मित्रों की भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है। शिमला रेंज में पहले ही परिणाम घोषित हो चुका है, लेकिन यहां नियुक्ति पत्र जारी करने पर रोक लगा दी गई है। वहीं, नूरपुर रेंज में परिणाम घोषित होने के बाद चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र भी जारी कर दिए गए थे। हालांकि, ओरिएंटेशन के लिए बुलाए गए कुछ लोगों को अब अप्रैल में नियुक्ति पत्र जारी होने के बाद ही बुलाया जाएगा।

गौरतलब है कि हिमाचल में वन मित्र के 2061 पदों के लिए 60,000 से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। यह भर्ती प्रक्रिया नवंबर 2023 में शुरू हुई थी और कुछ समय के लिए मामला हाईकोर्ट में भी विचाराधीन रहा। वन विभाग के पीसीसीएफ समीर रस्तोगी ने स्पष्ट किया कि सरकार की अनुमति के बाद ही एक साथ सभी चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र जारी किए जाएंगे।