Digital Governance Himachal : मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने बताया कि ई-परिवार रजिस्टर पर 99.84% परिवार सदस्यों का सफलतापूर्वक सत्यापन किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि इस डिजिटल पहल के तहत कुल 75,18,296 सदस्यों में से 75,05,913 का सत्यापन हो चुका है।
ई-परिवार रजिस्टर से बढ़ेगी पारदर्शिता
मुख्यमंत्री ने बताया कि ई-परिवार प्रणाली एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है, जिसका उद्देश्य ग्राम पंचायत स्तर पर परिवारों के डेटा को प्रबंधित करना है। पंचायत सचिवों को सुरक्षित लॉग-इन की सुविधा दी गई है, जिससे वे अपने क्षेत्र के परिवारों का डेटा दर्ज और अपडेट कर सकते हैं। 27 अप्रैल 2024 से इसे अनिवार्य कर दिया गया है।
राशन कार्ड और प्रमाण पत्रों से जुड़ रही है व्यवस्था
सरकार ई-परिवार रजिस्टर को राशन कार्ड से जोड़ने पर भी कार्य कर रही है, जिससे जरूरी सेवाओं की उपलब्धता आसान होगी। इसके अलावा, परिवार नकल, विवाह प्रमाण पत्र और बीपीएल प्रमाण पत्र जैसी सेवाएं भी अब ऑनलाइन उपलब्ध कराई जा रही हैं।
डिजिटल हिमाचल की दिशा में बड़ा कदम
सीएम सुक्खू ने कहा कि सरकार आधुनिक तकनीक के उपयोग से प्रशासन को अधिक प्रभावी बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। सभी विभागों को डिजिटल समाधान अपनाने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे पारदर्शिता बढ़ेगी और सरकारी सेवाओं की पहुंच लोगों तक आसानी से होगी।
कागजी कार्यवाही होगी कम, सेवाएं होंगी प्रभावी
उन्होंने कहा कि यह पहल कागजी कार्यवाही को कम करने, प्रक्रियाओं को सरल बनाने और सरकारी सेवाओं को घर-द्वार तक पहुंचाने में मदद करेगी। ‘ई-परिवार’ डिजिटल हिमाचल की सोच का प्रमाण है, जिससे शासन को अधिक सुगम, प्रभावी और पारदर्शी बनाया जा रहा है।