Follow Us:

महाकुंभ में माघ पूर्णिमा स्नान: संगम में आस्था सागर, 2.5 करोड़ श्रद्धालुओं के डुबकी लगाने का अनुमान

Magh Purnima Snan: महाकुंभ में माघ पूर्णिमा के पावन अवसर पर आस्था का सागर उमड़ पड़ा है। संगम तट पर श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ जुटी हुई है। प्रशासन के अनुसार, सुबह 6 बजे तक 73 लाख श्रद्धालु पुण्य स्नान कर चुके थे और अनुमान लगाया जा रहा है कि आज कुल 2.5 करोड़ श्रद्धालु गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के पवित्र संगम में डुबकी लगाएंगे।

श्रद्धालुओं पर हेलिकॉप्टर से पुष्पवर्षा, बदला गया ट्रैफिक प्लान

संगम क्षेत्र में श्रद्धालुओं पर हेलिकॉप्टर से 25 क्विंटल फूल बरसाए गए, जिससे माहौल भक्तिमय हो गया। भारी भीड़ के चलते प्रयागराज जाने वाले मार्गों पर जबरदस्त जाम लगा, जिसके बाद प्रशासन ने ट्रैफिक प्लान में बदलाव किया। शहर में बाहरी वाहनों की एंट्री पूरी तरह से बंद कर दी गई है। साथ ही, मेला क्षेत्र में भी किसी प्रकार के वाहन को अनुमति नहीं दी गई है, जिससे श्रद्धालुओं को संगम पहुंचने के लिए 8 से 10 किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ रहा है। हालांकि, प्रशासन ने पार्किंग क्षेत्रों से सीमित शटल बस सेवा शुरू की है।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, 15 जिलों के डीएम और 20 IAS अफसर तैनात

श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए संगम तट पर पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों की विशेष तैनाती की गई है, जो भीड़ को नियंत्रित करने में लगे हुए हैं। भीड़ प्रबंधन के तहत श्रद्धालुओं को अन्य घाटों की ओर भी भेजा जा रहा है। इस बार कुंभ मेले की व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए 15 जिलों के डीएम, 20 आईएएस और 85 पीसीएस अधिकारियों को तैनात किया गया है।

सीएम योगी खुद कर रहे निगरानी, कल्पवास समाप्ति के साथ घर लौटेंगे 10 लाख श्रद्धालु

लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं सुबह 4 बजे से मुख्यमंत्री आवास पर बने वॉर रूम से महाकुंभ की निगरानी कर रहे हैं। उनके साथ डीजी प्रशांत कुमार, प्रमुख सचिव (गृह) संजय प्रसाद सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं।

ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, माघ पूर्णिमा का पुण्य स्नान मुहूर्त आज शाम 7:22 बजे तक रहेगा। भीड़ प्रबंधन के तहत संगम क्षेत्र के प्रमुख धार्मिक स्थलों जैसे लेटे हनुमान मंदिर, अक्षयवट और डिजिटल महाकुंभ सेंटर को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही, आज महाकुंभ में कल्पवास का भी समापन हो जाएगा, जिससे करीब 10 लाख कल्पवासी स्नान के बाद अपने घरों को लौट जाएंगे।

महाकुंभ के प्रमुख स्नान पर्व

महाकुंभ का आज 31वां दिन है और इससे पहले चार प्रमुख स्नान पर्व पूरे हो चुके हैं। 13 जनवरी से अब तक कुल 46 करोड़ श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके हैं। अब अगला और अंतिम प्रमुख स्नान पर्व महाशिवरात्रि (26 फरवरी) को होगा।