Hamirpur Encroachment Drive: हमीरपुर शहर में अतिक्रमण के चलते फायर ब्रिगेड की गाड़ियों की आवाजाही बाधित होने की समस्या को हल करने के लिए प्रशासन ने मंगलवार को विशेष अभियान चलाया। तहसीलदार की अगुवाई में पुलिस और नगर परिषद की टीम ने सड़क मार्ग को साफ करने की कार्रवाई शुरू की। इस दौरान फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी साथ चल रही थी, ताकि संकरी जगहों की पहचान की जा सके।
व्यापारियों ने किया विरोध, प्रशासन से हुई नोकझोंक
जब प्रशासन ने सब्जी मार्केट और अन्य मुख्य बाजारों में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की तो व्यापारी विरोध पर उतर आए। उनका कहना था कि पहले प्रशासन ने सफेद पट्टी के भीतर ही सामान रखने का निर्देश दिया था, लेकिन अब नाली से भी सामान हटाने को कहा जा रहा है। व्यापारी प्रशासन की कार्रवाई से नाराज दिखे और उन्होंने सब्जी मार्केट के पास अधिकारियों का घेराव भी किया।
गांधी गेट पर 15 मिनट तक फंसी फायर ब्रिगेड
इस अभियान के दौरान प्रशासन को कई जगहों पर कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। शिव मंदिर के पास गांधी गेट पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी करीब 15 मिनट तक फंसी रही, क्योंकि वहां दुकानदारों के सामान की वजह से सड़क काफी संकरी हो गई थी। प्रशासन ने दुकानदारों को पीछे हटने को कहा और सड़क को क्लियर करवाया।
तहसीलदार की अपील: आपात स्थिति के लिए रास्ता खाली रखें
तहसीलदार ने कहा कि यदि शहर में किसी स्थान पर आग लगती है, तो फायर ब्रिगेड को समय पर पहुंचने में कठिनाई होगी। उन्होंने व्यापारियों से अपील की कि सड़क मार्ग पर अतिक्रमण न करें और अपना सामान दुकान के भीतर ही रखें, ताकि आपात स्थिति में दमकल गाड़ियां बिना बाधा के पहुंच सकें।