Follow Us:

मंडी में ABVP की भूख हड़ताल, सरकार पर छात्र विरोधी फैसलों का आरोप


ABVP Protest in Mandi: प्रदेश स्तरीय मांगों को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) वल्लभ राजकीय महाविद्यालय इकाई, मंडी के कार्यकर्ता 24 घंटे की सांकेतिक भूख हड़ताल कर रहे हैं। परिषद ने प्रदेश सरकार पर छात्र विरोधी फैसले लेने का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर मांगें पूरी नहीं हुईं तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।

सरकार पर वादाखिलाफी के आरोप


ABVP इकाई अध्यक्ष अक्षय ठाकुर ने कहा कि सरकार चुनाव से पहले किए गए वादों को पूरा नहीं कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार शिक्षण संस्थानों की तालाबंदी और अतिथि शिक्षक भर्ती से जुड़े फैसले लेकर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है

छात्र संघ चुनाव और विश्वविद्यालय मुद्दों पर नाराजगी


इकाई मंत्री कर्ण धामी ने कहा कि प्रदेश में छात्र संघ चुनाव बहाल किए जाने चाहिए, ताकि छात्र अपने नेता खुद चुन सकें और सरकार उन पर मनमानी न कर सके। उन्होंने यह भी कहा कि सरदार पटेल विश्वविद्यालय के दायरे को सरकार ने जानबूझकर घटा दिया है, जिससे छात्रों को नुकसान हो रहा है।

NEP-2020 लागू करने की मांग


ABVP कार्यकर्ताओं ने नई शिक्षा नीति (NEP-2020) को जल्द से जल्द लागू करने की भी मांग की, ताकि छात्रों का भविष्य सुरक्षित हो सके। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार शिमला विश्वविद्यालय में स्थायी कुलपति की नियुक्ति तक नहीं कर रही है

उग्र आंदोलन की चेतावनी


ABVP कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने छात्र विरोधी फैसले वापस नहीं लिए, तो वे उग्र आंदोलन छेड़ेंगे। संगठन ने मांग की कि सरदार पटेल विश्वविद्यालय की सुंदरनगर स्थित बिल्डिंग को वापस विश्वविद्यालय के अधीन किया जाए