Indora Skeleton Case: पुलिस थाना इंदौरा के अंतर्गत भोगरवां पंचायत के मलाल पुल के पास एक नर कंकाल मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। यह कंकाल दो टुकड़ों में कटा हुआ था और गली-सड़ी अवस्था में था, जिससे उसकी पहचान करना मुश्किल हो गया।
पुलिस को सूचना मिलते ही इंदौरा थाना टीम मौके पर पहुंची और नर कंकाल को कब्जे में लिया। जांच के दौरान एक काले रंग के कपड़े, हेलमेट और चप्पल भी बरामद हुए हैं, जिससे आशंका जताई जा रही है कि शव करीब एक महीने पुराना हो सकता है।
हत्या या हादसा? पुलिस हर एंगल से कर रही जांच
पुलिस ने फोरेंसिक टीम (FSL) को बुलाया है, जो जांच करेगी कि यह मामला हत्या से जुड़ा है या फिर मारपीट के बाद शव को झाड़ियों में फेंका गया। डीएसपी संजीव यादव ने बताया कि पोस्टमार्टम और एक्सपर्ट की रिपोर्ट के बाद ही अगली कार्रवाई तय की जाएगी।
नशे से जुड़ा हो सकता है मामला?
क्षेत्र में चिट्टे (हेरोइन) के बढ़ते प्रचलन को देखते हुए पुलिस यह भी संभावना जता रही है कि ओवरडोज के चलते किसी युवक की मौत हुई हो। हालांकि, अभी तक कोई स्पष्ट निष्कर्ष नहीं निकला है।
पुलिस ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि अगर किसी ने संदिग्ध गतिविधि देखी हो या किसी लापता व्यक्ति की जानकारी हो तो तुरंत सूचना दें।



