Follow Us:

कांगड़ा: एएसआई और कांस्टेबल पर जानलेवा हमला, आरोपी पुलिस रिमांड पर

Attempt to murder case: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां रविवार रात नाके पर तैनात पुलिसकर्मियों को एक व्यक्ति ने अपनी गाड़ी से टक्कर मारकर घायल कर दिया। आरोपी की पहचान सुरजीत कुमार के रूप में हुई है, जो नशे की हालत में था। इस घटना में एएसआई भजन सिंह और कांस्टेबल राहुल गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका इलाज टांडा मेडिकल कॉलेज और एक निजी अस्पताल में चल रहा है।

वारदात का पूरा घटनाक्रम

घटना रविवार रात की है, जब सदवां पुलिस चौकी की टीम ने सिंबली में नाका लगाया था। इसी दौरान आरोपी सुरजीत कुमार ने अपनी कार से चौकी प्रभारी एएसआई भजन सिंह और कांस्टेबल राहुल को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आरोपी ने दो बार पुलिसकर्मियों को टक्कर मारने की कोशिश की।

पुरानी रंजिश के चलते हमला?

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि कुछ दिन पहले सदवां पुलिस ने आरोपी की दुकान पर छापा मारा था। पुलिस को संदेह है कि इसी रंजिश के चलते आरोपी ने पुलिसकर्मियों को निशाना बनाया।

आरोपी गिरफ्तार, हत्या के प्रयास का मामला दर्ज

घटना के बाद पुलिस ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया और कुछ घंटों के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मेडिकल जांच में पुष्टि हुई कि वह नशे में था। एएसआई भजन सिंह की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धारा 307 (हत्या का प्रयास) सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस रिमांड पर भेजा गया आरोपी

डीएसपी विशाल वर्मा ने बताया कि आरोपी को सोमवार को नूरपुर की अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस अब मामले की गहनता से जांच कर रही है।कांगड़ा: एएसआई और कांस्टेबल पर जानलेवा हमला, आरोपी पुलिस रिमांड पर