मौसम विभाग का अलर्ट: हिमाचल में अगले 48 घंटे तक रहेगा खराब मौसम

|

Weather Warning in Himachal: हिमाचल प्रदेश में बुधवार से मौसम का मिजाज बदलने वाला है। मौसम विभाग ने 20 फरवरी को ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है। राज्य के अधिकांश हिस्सों में अगले 48 घंटों तक लगातार बारिश होगी, जबकि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग ने प्रशासन को सतर्क रहने और एहतियाती कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।

मौसम विभाग के अनुसार शिमला, किन्नौर, लाहुल-स्पीति, कुल्लू और चंबा के ऊपरी क्षेत्रों में भारी बर्फबारी होने के कारण यातायात बाधित हो सकता है। ऐसे में पर्यटकों और स्थानीय लोगों को ऊंचाई वाले इलाकों में वाहन न ले जाने की सलाह दी गई है। विभाग ने आशंका जताई है कि भारी बर्फबारी और बारिश से कई सड़कें अवरुद्ध हो सकती हैं, जिससे जनजीवन प्रभावित होगा।


मौसम विभाग के अलर्ट के बाद पीडब्ल्यूडी, जल शक्ति विभाग और बिजली बोर्ड समेत तमाम आपदा प्रबंधन टीमें सक्रिय हो गई हैं। संभावित प्रभावित क्षेत्रों में मशीनरी और राहत दलों को पहले ही तैनात कर दिया गया है। साथ ही प्रशासन ने शिमला, किन्नौर, लाहुल-स्पीति, कुल्लू और चंबा जिलों में तैनात कर्मचारियों को अलर्ट पर रखा है।

मौसम विभाग ने स्थानीय प्रशासन को हिदायत दी है कि भूस्खलन संभावित इलाकों में विशेष सतर्कता बरती जाए। वहीं, बर्फबारी प्रभावित सड़कों की समय पर सफाई सुनिश्चित करने के लिए संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं।