SMC शिक्षकों की हड़ताल समाप्‍त, शिक्षा मंत्री से वार्ता के बाद लिया फैसला

|

  • SMC शिक्षकों की हड़ताल स्थगित, शिक्षा मंत्री से वार्ता के बाद निर्णय
  • सोमवार को सरकार और शिक्षक संघ के बीच होगी बैठक
  • मार्च से नियमितीकरण प्रक्रिया शुरू करने का आश्वासन

Education Minister Talks with Teachers: शिमला के चौड़ा मैदान में शुक्रवार को अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे SMC शिक्षकों ने शाम तक हड़ताल स्थगित करने का निर्णय लिया। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर के धरना स्थल पर पहुंचने और शिक्षकों से बातचीत करने के बाद यह फैसला लिया गया। सरकार ने आश्वासन दिया है कि मार्च महीने से SMC शिक्षकों के नियमितीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

SMC शिक्षक संघ के प्रवक्ता निर्मल ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के 2400 शिक्षक पिछले 12 वर्षों से अनुबंध नीति के इंतजार में संयम रखे हुए थे, लेकिन अब उनका धैर्य जवाब देने लगा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लगभग 200 स्कूल पूरी तरह SMC शिक्षकों के सहारे चल रहे हैं, ऐसे में सरकार को जल्द से जल्द नियमितीकरण की प्रक्रिया शुरू करनी चाहिए।

शिक्षकों ने सरकार पर आरोप लगाया कि खाली पड़े 10,000 शिक्षकों के पदों को भरने के बजाय उन्हें सिर्फ आश्वासन देकर बहलाया जा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इस बार भी केवल वादे किए गए और ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो वे फिर से हड़ताल पर जाने को मजबूर होंगे।

शिक्षा मंत्री ने शिक्षकों को आश्वस्त किया कि सरकार उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार कर रही है और आगामी सोमवार को इस विषय पर एक बैठक बुलाई जाएगी। बैठक में SMC शिक्षकों की समस्याओं और उनके नियमितीकरण के लिए रूपरेखा तैयार की जाएगी। इसके साथ ही, मार्च महीने से इस प्रक्रिया को शुरू करने का भी भरोसा दिया गया।

शिक्षक संघ ने सरकार से समयबद्ध विभागीय अधिसूचना (नोटिफिकेशन) जारी करने की मांग की है और कहा है कि जब तक ठोस निर्णय नहीं लिया जाता, वे अपनी मांगों को लेकर संघर्ष जारी रखेंगे। हालांकि, शिक्षा मंत्री के आश्वासन के बाद फिलहाल हड़ताल स्थगित कर दी गई है।